26.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

DUSU Results LIVE: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में भगवा परचम, अध्‍यक्ष समेत 4 में से 3 सीटों पर ABVP का

नई दिल्‍ली:
DUSU Election 2025: दिल्‍ली यूनिवर्सिटी चुनाव में ABVP का दबदबा कायम रहा है. ABVP ने 4 में से 3 पदों पर जीत दर्ज कर ली है. NSUI के खाते में सिर्फ एक पद आया है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते हैं. उपाध्यक्ष पद NSUI के राहुल झांसला ने जीता है. सचिव पद पर ABVP के कुणाल चौधरी, संयुक्त सचिव पद पर भी ABVP की दीपिका झा ने जीत दर्ज की है. डूसू चुनाव 2025 में कुल 1,53,100 पंजीकृत मतदाताओं में से 60,272 छात्रों ने मतदान किया था. मतदान प्रतिशत 39.36% रहा. इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन मुख्य मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के बीच देखने को मिला.

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी चुनाव में कौन जीता, कौन हारा

पदABVP उम्‍मीदवारNSUI उम्‍मीदवार
अध्यक्षआर्यन मान (जीते)जोसलिन नंदिता चौधरी (हारीं)
उपाध्यक्ष गोविंद तंवर (हारे) राहुल झांसला (जीते)
सचिवकुणाल चौधरी (जीते)कबीर (हारे)
संयुक्त सचिवदीपिका झा (जीते)लवकुश भड़ाना (हारे)

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles