नरेश भारद्वाज
:लुधियाना:अमरीका से दुल्हन बनने के सपने लेकर भारत आई अमरीकी नागरिक 69 वर्षीय रूपिंदर कौर पंधेर पर उसे किया पता था कि वो दुबारा जिन्दा अमरीका लौट नही पायेगी
जिसके साथ उसने शादी के सपने लिए थे वही उसका क़त्ल करवा देगा यह क़त्ल रूपिंदर के मंगेतर चरणजीत सिंह ग्रेवाल ने करवाया जो इंग्लैंड में रहता है
पुलिस का कहना है कि रूपिंदर की चरणजीत से मुलाकात एक मेट्रोमोलन वेबसाइट के जरिये हुई थी दोनों की बीच डेटिंग शुरू हुई और दोनों पंजाब में साथ घूमने भी आये
पुलिस जांच में सामने आया है कि इस बार रूपिंदर अकेली अमरीका से लुधियाना आई थी चरणजीत मूल रूप से लुधियाना का रहने वाला है चरणजीत अब शादी करने से मुकर रहा था
चरणजीत ने रूपिंदर को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली उसने एक अपने पुराने दोस्त सुखजीत सिंह को हत्या की सुपारी दे दी
पुलिस जांच में सामने आया है कि रुपिंदर चरणजीत और सुखजीत को 35 लाख रुपये भेज चुकी थी और रुपिंदर ने अपने घर की पावर ऑफ अटॉर्नी सुखजीत के नाम करवा दी थी औऱ सुखजीत के घर पर ही रह रही थी
चरनजीत ने सुखजीत को 50 लाख रुपए देने का लालच दिया और इंग्लैंड में सेटल करवाने की बात कही
12 जुलाई को सुखजीत ने बेसबैट मारकर हत्या कर दी और उसका शव जलाने के बाद बोरे में भरकर नाले में बहा दिया और पुलिस थाने में जाकर रूपिंदर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी
पुलिस जांच में सुखजीत पर शक हुआ तो पुलिस की कढ़ाई से सुखजीत टूट गया पुलिस को सुखजीत के घर से रुपिंदर का टूटा हुआ iPhone मिला
इस पूरे मामले में पुलिस ने चरणजीत ग्रेवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है औऱ उसे भारत लाने के प्रयास शुरू कर दिये हैं

पुलिस रूपिंदर के बैंक खातों को खंगाल रही है और लोगों की इस मर्डर मे शामिल होने की जांच कर रही है