जालंधर के मकसूदां में फ्लाईओवर के पास दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक का टायर युवती के ऊपर से गुजर गया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान तमन्ना खुल्लर (23) पुत्री सुरिंदर खुल्लर निवासी 433 भगत सिंह कॉलोनी के रूप में हुई है। तमन्ना निजी कंपनी में नौकरी करती थी।
हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में इकट्ठे हुए लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को काबू कर लिया। सूचना मिलते ही थाना नंबर-1 की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान रिंपदमन के रूप में हई है, जो इंडस्ट्री एरिया स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक चलाता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 106, 281 व 324 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए हस्पताल में रखवा दिया है