नरेश भारद्वाज
जालंधर। शहर में जुआ सट्टा खुलेआम चल रहा है और फिर एक बार जालंधर का युवक इसकी भेंट चढ़ कर जान दे बैठा। जालंधर के बस्ती शेख के युवकों से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या कर ली। उसके दोस्तों ने धोखे से जुए में लाखों रुपए जीत लिए और मरने पर मजबूर कर दिया। आत्महत्या करने से पहले मृत्क ने अपने दोस्तों पर धोखे से जुआ जीतने का भी आरोप मोबाइल पर लाइव होकर लगाया है। मृतक गुरजीत सिहं उर्फ़ जुगनू बस्ती शेख का रहने वालाथा और शुक्रवार रात अपनी फ़ेसबुक पर लाईव होकर बताया कि बस्ती शेख के जुआरी शौंकी ओर शीली का नाम लेकर उनपर उसके साथ धोखा करके उससे जुएँ के लाखों रूपए ठग लिए। गुरजीत ने मरने से पहले कहा कि शोंकी ओर शीला उसके दोस्त थे वो कभी ज़्यादा पैसे का जुआ नहीं खेलता था पर इन्होंने उसको झाँसे में लेकर लाखों रूपए जुएँ के धोखे से जीत लिए जिनसे परेशान होकर वो आत्महत्या कर रहा है मरने से पहले उसने सन्नी ओर रवि कुमार गिल नाम के युवकों का नाम भी लिया जिन्होंने उसके दोस्ती डालकर धोखा किया। जिसके बाद गुरजीत ने धन्नोवाली फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरजीत की लाश क़ब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है। जीआरपी मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है।