पंजाब के बरनाला मे एक युवक ने बार बार कनाडा का वीसा रिजेक्ट होने से परेशान हो कर गोली मारकर आत्महत्या कर ली घटना बरनाला के गाँव सुखपुरा की है
युवक की पहचान दिलप्रीत सिंह पुत्र अजैब सिंह के रूप में हुई है मृतक युवक अपने माँ बाप का इकलौता बेटा था और उसकी बहन कनाडा में रहती है
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के बाद 174 की कार्रवाई कर मृतक की बॉडी परिजनों के हवाले कर दी है

