अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर डिसेंट एवेन्यू मे धमाके में जख्मी व्यक्ति की माैत हो गई है
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने बताया कि ये व्यक्ति आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है। जो बम्ब प्लांट करने आया होगा हमने पुराने जितने भी ब्लास्ट से संबंधित मामलों की जांच की है, उनमें यही बात सामने आती थी कि ये लोग विस्फोटक सामग्री किसी खाली जगह रख देते थे और कोई दूसरे व्यक्ति उसे वहां से उठा लेता था और आगे किसी घटना को अंजाम देता था… ये व्यक्ति संभवत बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य होगा। बाकी जांच की जा रही है।