पंजाब के बठिंडा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहा चिट्टे की लत मे एक व्यक्ति ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया उसने अपनी पत्नी के बाल काटकर बेच चिट्टा खरीद लिया
आरोपी पति हैप्पी शर्मा की पत्नी मानवी ने बताया कि मेरा पति चिट्टे के आदी है और नशा कर मुझे और बच्चों को बुरी तरह से पिटाई करता है
हम किराए के घर में रहते हैं पहले पति ने घर के गैस सिलेंडर और सभी बर्तन नशा करने के लिए बेच दिए जब घर में कुज भी नहीं बेचने को बचा तो एक रात जब मै सो रही थी तो उसने मेरे बाल काट दिए और बेचकर चिट्टा खरीद लिया
विरोध करने के बाद मुझे बुरी तरह पीटा अब मैं 15 दिन से अपने बच्चों के साथ घर के पास प्लाट मे रह रही हूं
पुलिस ने मानवी के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है