10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

एसएसपी तरनतारन रवजोत ग्रेवाल सस्पेंड, चुनाव आयोग ने आईजी रैंक के अधिकारी को सौंपी कमान

भारत चुनाव आयोग ने तरनतारन की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई तरनतारन उपचुनाव से ठीक 3 दिन पहले की गई है। एक आईजी रैंक के अधिकारी को तरनतारन की कमान दी गई है।

 

जानकारी के अनुसार, उनकी जगह अमृतसर के सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर (आईपीएस) को एसएसपी तरनतारन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। तरनतारन उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा।

 

बता दें कि 15 दिन पहले शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) सिबिन सी को एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल पर आम आदमी पार्टी की कठपुतली बनकर अकाली दल के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया गया था।

 

अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने SSP डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल के अलावा 2 DSP का तबादला करने की मांग की थी। माना जा रहा है कि इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles