पंजाब के डेराबस्सी मे एक महिला जज के सुरक्षा कर्मी ने ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली हेड कॉन्स्टेबल हरजीत सिंह डेराबस्सी मे सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में तैनात था
रोज की तरह सुरक्षा कर्मी महिला जज की बेटी को स्कूल से लेने गया था वापिस नहीं आया तो महिला जज ने पुलिस को सूचना दी के उसका मोबाईल भी बंद आ रहा है जब पुलिस उसकी खोज में गई तो रास्ते में उसकी गाड़ी स्टार्ट मिली जो अंदर से लॉक थी
जब पुलिस ने कार का दरवाजा तोड़ा तो देखा के
सुरक्षा कर्मी के माथे में गोली लगने से मौत हो चुकी थी पुलिस को कार में से 9 MM का एक पिस्तौल मिला