20.7 C
Jalandhar
Sunday, October 19, 2025

जालंधर.शराब के नशे में SHO ने की महिला को जबरदस्ती क्वार्टर में ले जाने की कोशिश, तो महिला ने जड़े थप्पड़,आरोपी सस्पेंड

जालंधर के फिल्लौर मे ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में रेलवे चौकी प्रभारी दीदार सिंह ने एक महिला को जबरन पकड़कर अपने सरकारी क्वार्टर में ले जाने की कोशिश की महिला के शोर मचाने पर लोगों ने महिला को SHO के चुंगल से छुड़ाया

विवाद के बाद जब उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में SHO दीदार सिंह ने महिला से माफ़ी मांगी तो सबके सामने महिला ने SHO को थप्पड़ मारे

SHO को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है

जानकारी के अनुसार नशे में दुत्त ड्यूटी के दौरान ही SHO ने वर्दी उतार निकर टीशर्ट पहन ली और रेलवे रोड पर जाती एक महिला को रोक लिया और जबरन महिला को अपने क्वार्टर ले जाने की कोशिश करने लगा महिला के शोर मचाने पर लोग इकट्ठे होने लगे तो महिला ने अपने परिजनों को फ़ोन किया

मौके पर इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह के आने पर SHO ने माफी मांग ली

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles