एसजीपीसी का एक कर्मचारी को मुक्तसर के कोटकपूरा चौक के तंबाकू खरीदते समय खालसा पंचायत के सदस्यों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और छितर परेड करने के बाद एसजीपीसी को इसकी शिकायत की जिसके बाद एसजीपीसी ने मुख्य दफ्तर में सूचना देकर उसे ड्यूटी से फारिग कर दिया
खालसा पंचयात के मनिदर सिंह खालसा ने बताया के गत दिवस एसजीपीसी के कर्मचारी हरपिंदर सिंह को कोटकपूरा चौक पर करियाना की एक दुकान से तंबाकू खरीदते वक्त पकड़ा और उसके बाद गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर को इसकी सूचना दी
उसके बाद भडक़े हुए खालसा पंचयात के सदस्यों ने उसकी पिटाई की