जालंधर के लधेवाली मे लुटेरों स्टेट बैंक का ATM काटकर लाखों रुपए चोरी कर के ले गए लुटेरे अपने साथ वेल्डिंग सेट ले कर आये थे जिससे उन्होंने ने ATM को काटा और कैश लेकर फरार हो गए
लुटेरों ने आते ही सबसे पहले ATM मे लगे हुए CCTV कैमरा पर काली स्प्रे मार दी घटना का पता चलते ही रामामंडी पुलिस मौके पर आ कर जांच कर मौके पर बैंक अधिकारियों को भी बुला लिया
ATM बिना सिक्योरिटी गार्ड के था घटना का उस समय पता चला जब रोज़ की तरह ATM शटर खोलने के लिए कर्मचारी आयातो उसने ATM टूटा पाया
उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी
आसपास के CCTV देखने के बाद चला कि लुटेरे एक कार में आये थे