लुधियाना में दो विदेशी युवक युवती जो के स्टूडेंट बताये जा रहे हैं उनका कार की छत पर अश्लील हरकतें करने का वीडियो सामने आया है
कार जालंधर नम्बर की है और कार में और छात्र भी बैठे हुए हैं ये घटना कीज होटेल के बैकसाइड वाली रोड पर सामने आई
युवक युवती तकरीबन एक किलोमीटर तक गाड़ी की छत पर अश्लील हरकतें करते रहे पीछे जा रहे लोग उनकी वीडियो बनाते रहे
आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का कहना है कि राजगुरू नगर और कीव होटल के पास बहुत से विदेशी स्टूडेंट रहते हैं
जो अक्सर ऐसी हरकतें करते रहते हैं