नरेश भारद्वाज
जालंधर। पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी को मंगलवार को हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि दी और उनकी देह को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।
रिची ने वकालत की स्टडी की थी लेकिन वह हड्डियों के रोग से ग्रस्त थे जिस कारण उनको चार साल तक बेड पर रहना पडा।
मानसिक तौर पर रिची अब काफी मजबूत हो रहा था। वह लैदर की इंडस्ट्री का यूनिट स्थापित कर चुका था बस उसका औपचारिक उद्घाटन होना था
36 साल के रिची की शादी की तैयारियां भी चल रही थी। रिची के लिए लड़की खोज ली गई थी और जल्दी ही वह शादी के बंधन में बंधने जा रहा था लेकिन अनहोनी को कुछ और ही मंजूर था।
मंगलवार को मॉडल टाउन शमशान घाट में पूर्व सांसद शमशेर सिंह दूलो, विधायक बावा हेनरी, पूर्व विधायक केडी भंडारी, पूर्व विधायक गुरप्रताप वडाला, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, पूर्व सांसद सुशील रिंकू, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।