10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

एक नहीं, दो गाड़ियों की टक्कर के कारण गई रिची केपी की जान, पुलिस जांच में दो कार चालकों के खिलाफ केस दर्ज,डिजिटल पोस्ट पर पढे पूरी स्टोरी, किस कार का क्या रोल

विनय पाल जैद

जालंधर। पूर्व सांसद मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी की दुर्घटना में मौत की वजह दो कारें थी। पुलिस ने जांच के बाद दो कार चालकों के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया है। एक कार चालक शान इंटरप्राइजेज का मालिक प्रिंस फरार है जबकि दूसरी कार ग्रैंड वितारा के मालिक विशु कपूर अस्पताल में इलाजरत है। जहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है जबकि प्रिंस की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

थाना 6 में दर्ज एफ.आई.आर नंबर 178 के मुताबिक पुलिस को दिए बयानों में मृतक रिची के.पी. के पिता और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह के.पी. ने कहा कि वह और उनका लड़का रात को किसी निजी काम से बाहर गए थे और बाद में वापस आते वक्त वह अपनी (नंबर पी.बी.08 एल 0001) मारज़ो कार में सवार थे और उनके आगे उनका बेटा रिची फॉरच्यूनर (नंबर पी.बी.08 ए.टी 0001) में सवार होकर घर जा था। इतने में जब वह बाटा शोरूम के पास से पहुंचे तो एक ग्रैंड विटारा कार (नं पी.बी.08 एफके 7073) उसके बेटे की कार को टक्कर मारी, जिसके बाद सामने से आ रही क्रेटा (नं. पी.बी.08 डीबी 6500) ने उनके बेटे की कार से टकराई, जिसके बाद उसे वह तुरंत ग्लोबल अस्पताल ले जाने के बाद पटेल अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हालांकि अभी तक क्रेटा चालक प्रिंस को ही असली गुनाहगार ठहराया जा रहा था लेकिन पुलिस की बारीकी से क्राइम सीन पर जांच ने मामले में मोड़ ला दिया है। विशुू कपूर की पत्नी व बेटी भी अस्पताल में इलाजरत है। विशु कपूर को छुट्टी मिलते ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles