विनयपाल जैद
चंडीगढ़। पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी रवजोत कौर ग्रेवाल को बहाल कर दिया गया है। तरनतारन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों के चलते चुनाव आयोग ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था। अब चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद और समीक्षा के उपरांत उनकी सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
जानकारी के अनुसार, तरनतारन उपचुनाव के समय रवजोत कौर ग्रेवाल संबंधित जिले में अहम प्रशासनिक जिम्मेदारी निभा रही थीं। इसी दौरान चुनाव आयोग को उनके खिलाफ शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें आचार संहिता के पालन में लापरवाही और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के आरोप लगाए गए थे। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया था, ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक, बाद में मामले की आंतरिक जांच और रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि परिस्थितियां उतनी गंभीर नहीं थीं, जितनी प्रारंभिक शिकायतों में दर्शाई गई थीं। इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से उनकी निलंबन अवधि समाप्त मानी गई और पंजाब सरकार को बहाली के निर्देश दिए गए।
आईपीएस रवजोत कौर ग्रेवाल की बहाली के साथ ही उन्हें पुनः प्रशासनिक जिम्मेदारियां सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकारी हलकों में इसे एक नियमित प्रशासनिक निर्णय बताया जा रहा है।

