कपूरथला,
कुलदीप शर्मा
श्री गौरव तूरा IPS, सीनियर पुलिस कप्तान, कपूरथला ने आज जानकारी देते हुए बताया कि श्री प्रभावजोत सिंह विरक, पी.पी.एस, पुलिस कप्तान (इन्वेस्टिगेशन) कपूरथला और श्री परमिंदर सिंह, पी.पी.एस, उप पुलिस कप्तान (डिटेक्टिव) कपूरथला की निगरानी में मुकदमा नंबर 14 दिनांक 19.09.2025 अ/ध 111, 318(4), 61(2) BNS, 66(C), 66(D) IT ACT थाना साइबर सेल कपूरथला की जांच के दौरान, सी.आई.ए कपूरथला और थाना साइबर सेल कपूरथला ने रेड कर लुधियाना पुलिस के सहयोग से पवन कुमार पुत्र कानी राम निवासी बेरासर, थाना नापासर, जिला बीकानेर राजस्थान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 करोड़ 5 लाख रुपए बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से गहन पूछताछ जारी है, जिससे और भी अहम खुलासे और बरामदगी होने की संभावना है।