पंजाब में बाढ़ के कारण छुट्टियों खत्म होने के बाद आज स्कूल खुलने के बाद एक बड़ा हादसा हो गयाbआज सुबह पटियाला के नाभा में बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट कर नाले में जा गिरी बस में करीब 20 छात्र सवार थे
हादसा के वक़्त वँहा से गुज़र रहे राहगीरों ने बस के शीशे तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला ग़नीमत रही के इस घटना मे कुज बच्चों को मामूली चोटें आईं जिनका पास के हस्पताल मे तुरंत इलाज किया गया
हादसा इंडो-ब्रिटिश स्कूल की बस का हुआ घटना के बाद मौक़े पर बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबन्धन और बस स्टाफ पर गुस्सा जताया
उनका कहना था कि लापरवाही बरतने के कारण आय दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है