नरेश भारद्वाज
जालंधर। पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रभारी मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि पंजाब सरकार ने किसानों को खेतों से रेता (बालू) उठाने की सशर्त अनुमति दे रही है। इस निर्णय से न केवल निर्माण कार्यों के लिए सस्ते दर पर रेता उपलब्ध हो सकेगा, बल्कि किसानों को भी अतिरिक्त आमदनी का एक नया जरिया मिलेगा। यह किसानों के लिए राहत भरी खबर होगी जिनके खेतों में रेता व मिट्टी बाढ की वजह से आ गई है।
सरकार ने यह निर्णय ग्रामीण क्षेत्रों में रेत की उपलब्धता बढ़ाने, अवैध माइनिंग पर रोक लगाने और किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के उद्देश्य से लिया है। नई नीति के तहत जिन खेतों में प्राकृतिक रूप से रेत जमा है, वहां के किसान सरकार से अनुमति लेकर सीमित मात्रा में रेता निकाल सकेंगे।
सिसोदिया ने कहा तीन बाद सीएम मान सेहतमंद होते ही इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।