21.3 C
Jalandhar
Tuesday, October 21, 2025

पंजाब के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी के हवाले पठानमाजरा की जांच, कई गैंगस्टरों को मार चुका है डीएसपी पढ़े डिजिटल पोस्ट पर स्टोरी, हरियाणा पुलिस के एसपी भी उतरे जांच में

नरेश भारद्वाज

जालंधर। हरियाणा व पंजाब में आप एमएलए हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश में पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ स्पेशलिस्ट बिक्रम बराड़ को मैदान में उतारा है। यह वोही बिक्रम बराड़ है, जिसने विक्की गौंडर व प्रेमा लहौरिया का एनकाउंटर किया था। मंगलवार की देर रात पंजाब पुलिस के डीएसपी लेवल तक के अधिकारी करनाल के डबरी गांव में पहुंचे। उनके साथ एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी विक्रमजीत बराड़ भी नजर आए।

पंजाब पुलिस की 5 गाड़ियों में सवार टीमों ने देर रात करीब 11 बजे करनाल जिले के गांव डबरी में पहुंची। यहां पहुंचने ही टीम ने गांव के सरपंच को बुलाकर गांव में पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पूर्व सरपंच लाडी के घर के पास कैमरे चेक करने बाद टीम ने गांव के अन्य स्थानों के भी सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया है। करनाल के सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। अब मामले की जांच करनाल के एसपी गंगाराम पूनिया करेेंगे।एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि 2 सितंबर की सुबह करनाल पुलिस को जानकारी मिली थी। जिसमें सामने आया था कि पंजाब के पटियाला की पुलिस गांव डबरी में किसी मामले की जांच को लेकर आई हुई है। जिसके बाद करनाल की लोकल पुलिस और सीआईए पुलिस पहुंची थी। जिसके बाद पटियाला पुलिस की तरफ से एक तहरीर सदर थाने में दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गांव के कुछ व्यक्तियों के सहयोग से आरोपी पुलिस की हिरासत से निकल गया है।

जिसके बाद सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया था। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। फायरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां पर पटियाला पुलिस, करनाल पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे, हालांकि उस समय तक मेरे संज्ञान में फायरिंग की कोई बात नहीं आई थी। घटनाक्रम से ऐसा प्रतीत हुआ कि शायद किसी ने हवाई फायरिंग की हो, शिकायत में जो आरोप लगाए गए है, उसकी जांच की जाएगी, लेकिन मौके पर फायरिंग जैसी सूचना मेरे पास नहीं आई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles