22.9 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

पंजाब कांग्रेस मे घमासान:पूर्व विधायक कुलबीर जीरा ने राणा गुरजीत सिंह को कहा रावण

कुलदीप शर्मा

 

पंजाब कांग्रेस में फिर से बवाल खड़ा हो गया है। राणा गुरजीत सिंह के विरोधियों में सुखपाल खैहरा और नवतेज चीमा के बाद अब कुलबीर जीरा का नाम भी जुड़ गया है। पूर्व विधायक जीरा फ़िरोज़पुर कांग्रेस के प्रधान हैं उन्होंने राणा गुरजीत की तुलना रावण से कर दी पहले से राजा वडिंग,सुखी रंधावाऔर प्रताप बाजवा के साथ राणा गुरजीत सिंह के साथ 36 का आंकड़ा है।

 

पूर्व विधायक जीरा का कहना है कि उन्हें राणा और रावण में ज्यादा फर्क नहीं दिखता रावण की तरह ही राणा में हँकार है हालांकि, इस मामले पर अभी तक राणा गुरजीत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इस विवाद की असली वजह एक यूट्यूब चैनल को दिया गया इंटरव्यू है। इंटरव्यू देते हुए राणा ने कहा था कि मैं तो एक बात जानता हूं, जिसने मेरे से पंगा लिया है, वह है नहीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ इसके बाद जीरा ने कहा कि रावण को भी चारों वेदों का ज्ञान था, उससे बड़ा बुद्धिजीवी कोई नहीं था। लेकिन उसका अहंकार ही उसके पतन का कारण बना। मुझे राणा और रावण में ज्यादा फर्क नहीं लगता। किसी समय विधायक जीरा राणा गुरजीत को पिता समान कहते थे

कुलबीर सिंह जीरा ने पिछले साल खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव लड़ा था और उनका इलाका कपूरथला इसी हलके के अधीन था। उनके बेटे राणा इंद्रप्रताप का सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र भी इसी लोकसभा का हिस्सा था। राणा ने तब दावा किया था कि जीरा को टिकट दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। इतना ही नहीं, राणा ने खुद जीरा के प्रचार की कमान भी संभाली थी। हालांकि, जीरा यह चुनाव नहीं जीत पाए थे

पंजाब कांग्रेस का यह घमासान की गूंज दिल्ली दरबार तक सुनाई दे रही है

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles