मोबाइल पर सेल्फी लेने का क्रेज युवाओं पर भारी पड़ रहा है आज अमृतसर में पानी के तेज बहाव के चलने नहर किनारे एक युवक और युवती को सेल्फी लेना भारी पड़ गया। युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी और युवती की तलाश में गोताखोर नहर का चप्पा चप्पा छान रहे हैं। मरने वाले युवक की पहचान जालंधर स्थित रामा मंडी के गुरु नानकपुरा के हरप्रीत सिंह के बेटे करणवीर सिंह के रूप में हुई है। लापता युवती की पहचान नवाशहर के गांव राहों के मोहल्ला पाहरा सिंह निवासी गुरजीत सिंह की बेटी जसमीत कौर के रूप में हुई है
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक युवक और युवती जो कि अमृतधारी थी दोनों ने सुल्ताविंड रोड पर नहर किनारे फोटो खींचनी शुरू कर दी
बारिश के कारण पानी का बहाव बहुत ज्यादा था
दोनों ढलान वाली जगह पर रुककर सेल्फी ले रहे थे कि दोनों का पैर फिसला और दोनों नहर में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। रविवार की शाम गोताखोर तो पहुंच गए, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण राहत कार्य ज्यादा देर नहीं हो पाया। सोमवार शाम को पुलिस ने करणवीर का शव वहां से कुछ दूरी पर बरामद किया, जहां उसका पैर फिसला था। युवती जसमीत की तलाश अभी तक जारी है। लोगों ने बताया कि करणवीर वहीं पानी के तेज बहाव में फंस गया और जसमीत को पानी अपने साथ आगे बहाकर ले गया।