अकाली दल के प्रधान औऱ पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल को एक बार फिर तनखैया घोषित किया गया है तख्त श्री पटना साहिब ने उन्हें तनखैया करार दिया है
उन्हें दो बार अपने स्पस्टीकरण देने के लिए बुलाया गया था लेकिन सुखबीर बादल नही गए
तख्त श्री पटना साहिब आदेश के मुताबिक सुखबीर बादल ने तख्त की प्रबंधक समिति के अधिकरों में सीधा हस्तपेक्ष किया था और समिति के लिए हुए निर्णयों को खुली चुनौती देने में सुखबीर बादल की अहम भूमिका रही थी
तख्त की और से उन्हें पेश होने के लिए दो मौके दिए गए थे पर सुखबीर पेश नहीं हुए इस लिए उन्हें तनखैया घोषित किया गया