लुधियाना उपचुनाव के बाद कल को पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार होगा कल मंत्रिमंडल विस्तार में लुधियाना से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा को शामिल किया जाएगा
इसके लिए राज्यपाल से मंजूरी मांगी गई है
मंत्रिमंडल में विस्तार में देरी इस लिए हुई है कि
राज्पाल गुलाब चंद कटारिया राजस्थान के दौरे पर थे
राज्पाल के आज शाम तक चंडीगढ़ आने की संभावना है
सब कुज ठीकठाक रहा तो कल संजीव अरोड़ा की कल मंत्रिमंडल में एंट्री हो जायेगी
पंजाब मंत्रिमंडल का कल होगा विस्तार,लुधियाना से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा बनेगें मंत्री
