पंजाब यूनिवर्सिटी के चुनाव में एबीवीपी ने पहली बार इतिहास रच दिया है। प्रधान पद के लिए पहली बार एबीपी ने जीत हासिल की है। गौरव वीर सोहल ने अपने चेहरे के दम पर यह जीत हासिल की है। गौरव वीर सोहल लुधियाना से हैं।
डीएवी कॉलेज सेक्टर 36 में अपराजिता जीतीं
मेहरचंद महाजन डीएवी कॉलेज सेक्टर 36 के चुनाव में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अपराजिता बाली प्रधान पद पर जीत गई हैं। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरुषि बक्शी उपप्रधान चुनी गई। सेक्रेटरी पद पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ओजस्विता कौर चुनी गईं।
देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन की अध्यक्ष बनीं खुशी
देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन की अध्यक्ष खुशी बन गई हैं। खुशी ने कहा कि हम सबके हैं और सब मेरे। मैं सबके लिए काम करूंगी। हम सभी को मिलकर छात्राओं के कल्याण के लिए काम करना है।
चुनाव में अंतिका उपाध्यक्ष, हरलीन कौर सचिव और परनीत कौर संयुक्त सचिव बनी है। परिषद के लिए चुनी गई छात्राओं ने कहा कि हम सब मिलकर काम करेंगे।
गुरु गोबिंद सिंह महिला महाविद्यालय की अध्यक्ष बनीं भूमि
गुरु गोबिंद सिंह महिला महाविद्यालय, सेक्टर 26 में बीकॉम तृतीय वर्ष की भूमि अध्यक्ष चुनी गई हैं। उपाध्यक्ष अकोईजाम जेसिता बीए तृतीय वर्ष, सचिव दिव्या जे. मांगैन बीसीए द्वितीय वर्ष और संयुक्त सचिव वंशिका बीएससी प्रथम वर्ष चुनी गई हैं। निर्वाचित प्रतिनिधियों ने अपनी जीत का जश्न मनाया। प्राचार्य डॉ. जतिंदर कौर ने नवनिर्वाचित परिषद सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।