इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला के कैंपस के बाहर छात्र छात्रों ने डांडिया खेलने की अनुमति ना मिलने पर रात भर प्रदर्शन किया कल दिन से शरू हुआ ये प्रोटेस्ट आज सुबह तक जारी रहा
छात्रों ने दुर्गा अष्टमी पर डांडिया खेलने की इजाजत मांगी थी लेकिन PTU प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी छात्रों का कहना है कि उन्होंने लड़को को साथ डांडिया खेलने की अनुमति नहीं दी केवल लड़कियों को खेलने की अनुमति दी थी
पीटीयू प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 3 अक्टूबर तक कैंपस में छुटी घोषित कर दी
छात्रों का कहना है कि ptu प्रशासन लड़के लड़कियों में भेदभाव कर रहा है
छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने ने डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर से लड़को के साथ डांडिया खेलने की अनुमति मांगी तो उन्होंने कहा होटल बुक करवा कर डांडिया खेलने को कहा