जालंधर, 22 अगस्त 2025 –
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और विधायक पद्मश्री परगट सिंह ने भारत सरकार से अपील की है कि अमेरिका में ट्रक ड्राइवरों के लिए वर्क वीज़ा पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध मामले में तुरंत हस्ताक्षेप करें। इस मामले में पंजाब को आने वाली दिक्कतों तथा परिवारों पर होने वाले सीधे असर पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कनाडा हो या अमेरिका, इंग्लैंड व अस्ट्रेलिया जैसे देशों में पंजाब के युवक ही ट्रांसपोर्ट की बैकबोन बने हुए हैं। अमेरिका के इसे लेकर सख्त आदेश सीधा असर पंजाब के परिवारों पर डालेगा और इसका सीधा असर देश के फॉरेन रिजर्व पर भी आएगा। विदेशों में बसे पंजाबी ही भारत की फॉरेन रिजर्व की बैकबोन बने हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस फ़ैसले ने पंजाबी अप्रवासी समुदाय और उनके परिवारों को गहरी अनिश्चितता में डाल दिया है।
परगट सिंह ने कहा, कि “पंजाबी अप्रवासी अपनी मेहनत और ईमानदारी से दुनिया भर में सम्मान कमा चुके हैं। अमेरिका में ट्रकिंग इंडस्ट्री की रीढ़ हमारे पंजाबी भाई हैं, लेकिन अचानक वीज़ा फ़्रीज़ ने उनकी रोज़ी-रोटी और पंजाब में हज़ारों परिवारों की आर्थिक सुरक्षा पर गहरा असर डाला है।”
उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह इस मामले को कूटनीतिक स्तर पर तुरंत उठाए और अमेरिका से संवाद कर पंजाबी और भारतीय मूल के ट्रक चालकों को राहत दिलाए। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल पंजाब की नहीं बल्कि देश की छवि का भी है।
परगट सिंह ने कहा, कि “यह राजनीति का विषय नहीं, बल्कि हज़ारों परिवारों की आजीविका और सम्मान का सवाल है। अप्रवासी भारतीयों की कमाई पंजाब के गाँवों, खेतों और घरों का सहारा है। जब हर ट्रक अमेरिका में रुकता है, तो पंजाब में कोई परिवार चिंता में डूब जाता है।”
उन्होंने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस हमेशा एनआरआई समुदाय के साथ खड़ी रहेगी और उनके मुद्दों को हर मंच पर उठाएगी। “पंजाब की पहचान वैश्विक है और अपनी पहचान, अपने लोगों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है।”