विवादित आईपीएस नानक सिंह को रिश्वत मामले में गिरफ्तार हरचरण सिंह भुल्लर की जगह रोपड़ रेंज के DIG लगाया गया है
बता दें के हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया गया था
सीबीआई को भुल्लर के घर से भारी मात्रा में कैश ,सोना,प्रोपर्टी के दस्तावेज औऱ विदेशी शराब बरामद की गई थीnऔर पंजाब सरकार ने DIG भुल्लर को सस्पेंड कर दिया था
रोपड़ रेंज के नए DIG नानक सिंह पर पटियाला में आर्मी कर्नल के साथ मारपीट कांड के बाद विवादों में आये थे उस समय कर्नल की पत्नी ने उन पर पक्षपात का आरोप लगाया गया था

