नरेश भारद्वाज
जालंधर। आप से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा को कोर्ट से रेगुलर बेल मिलने के बाद जालन्धर के थाना रामा मंडी की पुलिस ने जबरन वसूली की धाराएं लगा कर गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया पुलिस को कोर्ट से तीन दिन का रिमांड मिला है
इस मामले में पीड़ित रमेश कुमार ने विधायक पर आरोप लगाया है के विधायक ने उसे डरा धमकाकर उससे वसूली की है। विधायक के खिलाफ वसूली की और भी शिकायतें पुलिस के पास पहुंची है। दरअसल, रमन अरोडा के नजदीकी उनकी जमानत को एक उत्सव की तरह से मनाने की तैयारियां कर रहे थे कि उनकी तैयारियों पर पानी फिर गया। पुलिस के पास विधायक रमन व उनके परिवारिक सदस्यों के खिलाफ काफी शिकायतें आ चुकी है जिन पर गहराई से जांच की जा रही है।
रमेश पार्किंग का ठेकेदार है उसका कहना है के आप विधायक उसे डरा धमकाकर 30000 रुपये महीना लेते थे बता दें के रमन अरोड़ा के जेल जाने के बाद उद्योगपति नितिन कोहली को केंद्रीय हल्के का प्रभारी लगाया गया था
विधायक रमन अरोड़ा ने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। कहीं ये जबरन वसूली का मामला दर्ज करना विधायक पर इस्तीफा देने का दबाव डालना तो नही है ?