10.6 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

विधायक रमन अरोड़ा पर आया फैसला, नए केस में जज ने सुनाया हुक्म

नरेश भारद्वाज

 

जालंधर। नाजायज वसूली के मामले में जेल में बंद सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा का 3 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। जहां मेडिकल करवाने के बाद एक बार फिर से पुलिस विधायक को कोर्ट लेकर पहुंची। जहां माननीय जज श्रीजन शुक्ला की अदालत में विधायक को पेश किया गया। माननीय जज ने विधायक रमन अरोड़ा को कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए है।

दें कि विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही जांच चल रही थी। बुधवार को उन्हें अदालत से जमानत मिल गई थी, मगर राहत का यह दौर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। अगले ही दिन यानी गुरुवार को पुलिस ने उन्हें एक नई एफआईआर में गिरफ्तार कर लिया।

 

शिकायत में कहां गया था कि विधायक हर महीने एक ठेकेदार से 30 हजार रुपये की वसूली करता था। यह रकम किस तरह से इकट्ठा की जाती थी और कहां रखी जाती थी, यह जानना पुलिस के लिए जांच का अहम हिस्सा है। इसी वजह से विधायक को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि पूछताछ में इन सवालों के जवाब निकल सके

पुलिस ने पूछताछ की लेकिन ठोस कुछ नहीं मिला।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles