जालंधर:एक शादीशुदा युवक द्वारा स्नैपचैट पर एक 16 साल की नाबालिग छात्रा को फसाकर रेप करने का मामला सामने आया है
नाबालिग छात्रा से मई महीने में दुष्कर्म हुआ था अब जब वो बीमार हुई तो उसकी माँ उसे हस्पताल लेके गई तो युवती के प्रेग्नेंट होने का पता चला तो
पीड़िता की मां ने स्नेप चैट पर उसकी दोस्त बनी हरमन और आरोपी कर्ण के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया है थाना-7 की पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाईल नम्बर लेकर उनका रिकॉर्ड निकलवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है
पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 16 वर्ष की बेटी जो नौंवीं क्लास में पड़ती है उसकी स्नेप चैट के जरिए हरमन से हो गई
दोनों ने अपना मोबाइल नंबर एक दूसरे के साथ शेयर कर लिया हरमन ने उसकी बेटी का नम्बर कर्ण नाम के एक शादीशुदा युवक को दे दिया
कर्ण ने उसकी बेटी को फोन करना शरू कर अपने झांसे में ले लिया
और बस स्टैंड के पास एक माल में बुला लिया वंहा एक रेस्टोरेंट में हरमन और कर्ण ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पीने को दिया
उसके बाद बेटी को पता नहीं चला कि उसके साथ किया हुआ
अभी कुछ दिनों से बेटी बीमार चल रही थी जब वो उसे हस्पताल लेके गई तो पता चला कि वो प्रेग्नेंट है
तब बेटी ने पूरा घटनाक्रम बताया कि साज़िस के तहत हरमन ने उस से रेप करवाया है
पुलिस ने मामला दर्ज कर
कर्ण और हरमन की तलाश शरू कर दी है