जालंधर की एक नाबालिग लड़की से स्लीपर बस में दुष्कर्म का मामला सामने आया है
पीड़िता अपने रिश्तेदारों से मिलकर राजस्थान से वापिस जालंधर लौट रही थी तो उत्तर प्रदेश के एक युवक ने तब उसके साथ दुष्कर्म किया जब रास्ते में बस एक ढाबे पर रुकी तो सभी सवारियों जब खाना खाने के लिये बस से नीचे उतरी
जालंधर घर आने के बाद उसने अपने परिजनों को जब बताया तो पुलिस में शिकायत करने के बाद
पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवा बस संचालकों से पूछताछ कर रही है कि सीट किस के नाम से बुक हुई थी
जिस जगह बस रुकी थी उस जगह की CCTV फुटेज निकलवाई जा रही है