पंजाब के लुधियाना में नशे मे चूर एक ASI और उसके दो साथियों ने मज़ाक मज़ाक में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी
युवक की मौत के बाद घबराये ASI ने अपने साथियों की मदद से कार में युवक का शव डालकर नहर में फेंक दिया
मरने वाले युवक का नाम गुरजिंदर सिंह था
जब युवक की माँ ने पुलिस कंप्लेंट में पुलिस अधिकारियों को बताया के गुरजिंदर लापता होने से पहले ASI बुआ सिंह,गगन और बंटी के साथ कार में गया था
तब बुआ सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ तब तक मोरिंडा पुलिस गुरजिंदर सिंह का संस्कार कर चुकी थी
जानकारी देते हुए ADCP मंदीप सिंह ने बताया मूर्तिक गुरजिंदर सिंह गोरा ASI बुआ सिंह,गगन औऱ बंटी सभी साथ में शराब पी रहे थे शराब के नशे में बंटी ने मज़ाक में ASI बुआ सिंह की प्राइवेट रिवाल्वर से फायर कर दिया अचानक फायर से गुरजिंदर सिंह गोरा को लग गया और उसकी मौत हो गई डर के मारे आरोपियों ने गुरजिंदर के शव को कार में डालकर मोरिंडा नहर में बहा दिया
परिजनों की शिकायत के बाद जब पुलिस ने जब लापता गुरजिंदर की फ़ोटो वायरल की तो मोरिंडा पुलिस ने लुधियाना पुलिस से सम्पर्क कर लापता युवक के संस्कार की बात कही
ADCP लुधियाना मंदीप सिंह ने कहा के आरोपियों की सबसे बड़ी गलती यह है हत्या के बाद पुलिस को सूचना देने की बजाय शव को खुर्द बुर्द करना