अमृतसर के दरबार साहिब से एक वर्ष की बच्ची को चुराने वाली महिला को जैतो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दिल्ली के सीलमपुर की रहने वाली सुषमा देवी अपने परिवार सहित दरबार साहिब के दर्शनों के लिए आई हुई थी और वो दरबार साहिब के गुरू राम दास सराय में ठहरी हुई थी और वही एक महिला कुलवंत कौर भी ठहरी हुई थी कुलवंत कौर ने सुषमा के साथ मेलजोल बड़ा लिया और मौका देखते हुए बच्ची का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गई
महिला के शोर मचाने पर पुलिस को सूचना दी गई
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास की CCTV फुटेज निकलवाई बस स्टैंड की फुटेज मिलने के बाद वो महिला बच्ची के साथ जैतो वाली बस में बैठती नज़र आईं
पुलिस ने तुरंत ड्राइवर को फोन कर उसे महिला की फ़ोटो भेज कर पहचान करवाई और ड्राइवर को बस को पास के थाने में ले जाने को कहा
ड्राइवर बस को जैतो के थाने ले गया और महिला को पुलिस के हवाले कर दिया