पंजाब के डेरा बाबा नानक में आज करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर विशेष अरदास की गई
श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गडग़ज ने श्री गुरु नानक देव जी के जोति जोत दिवस पर डेरा बाबा नानक में श्री करतार पुर लांघे के नज़दीक विशेष अरदास की
अरदास करने के उपरांत उन्होंने के सरकार से आग्रह किया कि लांगा जल्द खोला जाए ताकि सिख संगत पाकिस्तान में स्थित गुरद्वारों के दर्शन कर सके
उन्होंने ने कहा कि आज के दिन ही गुरु नानक देव करतारपुर में ज्योति जोत समाये थे
इस मौके पर SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी भी मजूद थे