कुलदीप शर्मा
कपूरथला 9 नवंबर : गौ सेवा करना मानो जैसे कृष्ण की भागती में लीन होने जैसा हैं उक्त शब्दों का उदगार ह्यूमन राइट्स प्रैस क्लब के सीनियर वाइस प्रधान राजिंदर राजू ने काजली रोड पर स्थित गौशाला में गौ सेवा के दौरान कहें । उनके सहित एच आर पी सी के सभी सदस्यों ने मिलकर आज गौ सेवा की । राजिंदर राजू ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य मानवता की सेवा करना ही है जिसके लिए उनकी संस्था हर समय तत्पर रहती हैं। गौशाला में सभी सदस्यों और उनके परिवारो को लेकर आने का मकसद यही था कि आने वाली पीढ़ी को इस सेवा के साथ जोड़ा जाए और इन्हें बताया जाए कि गौ सेवा एक कार्य नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना हैं। इस सेवा से जो सुख मिलता है वहीं सुख माता पिता की सेवा ओर ईश्वर की सेवा में मिलता हैं। इस मौके पर गौशाला कमेटी के अध्यक्ष राकेश चोपड़ा ने ह्यूमन राइट्स के सभी सदस्यों का गौशाला आने पर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि उनकी दिल की इच्छा है कि शहर के सभी लोग हफ्ते में एक बार अपने बच्चों को लेकर इसी तरह गौशाला आए ताकि उनके अपनी संस्कृति के बारे में ओर इन गोवंशीयो के बारे में जानकारी मिले उनके मन में सेवा भाव उत्पन हो । उन्होंने बताया बाहर वाली गौशाला में कुल 1000 गोवंशी हैं जिनमें से ज्यादा तर बीमार ही या जो दूध नहीं देते और कपूरथला के 250किलोमीटर के क्षेत्र से सारे रोड साइड एक्सीडेंट में घायल गाय भी उन्हीं के पास आती हैं । इन घायल गायों के इलाज पर ही हर महीने 1 लाख हर महीने खर्च होता हैं। इस मौके पर गौशाला कमेटी की ओर से सीनियर प्रैस रिपोर्टर बी एन गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता को शाल दे ओर स्मृति चिन्ह दे सम्मानित किया। इस मौके पर गौशाला कमेटी के धीरज कुमार जनरल सेक्रेटरी , ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब से जगमोहन वालिया, हरीश अरोड़ा ,तरुण परूथी,संजीव खन्ना, गौरव जग्गी,अनुपम मारवाह, प्रिंस अरोड़ा, विकास गुप्ता , चैतन्या अग्रवाल, वीणा कुमारी , राजिंदर राजू,सुकेत गुप्ता,दिव्यांशु अरोड़ा, अनिकेत बांगर , हर्षित खन्ना आदि मौजूद थे।

