कुलदीप शर्मा
कपूरथला;आज सांय कपूरथला के भगत सिंह चौंक में कुछ अज्ञात युवकों ने आतंकवाद विरोधी फ्रंट के नेता लाली भास्कर पर किरपानों से हमला कर दिया। लाली भास्कर इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए लाली को कपूरथला के सिविल अस्पताल में भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही लाली के समर्थक भारी संख्या में हस्पताल मैं इकट्ठा हो गए
घटना के बाद शहर में दहशत फैल गई