कपूरथला, 12 सितंबर (कुलदीप शर्मा)
आज सांय स्थानीय सिविल हस्पताल में बनी पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। पुलिस फोर्स मौका पर पहुंची हुई है। हालांकि उक्त युवक कौन है और किस कारण टंकी पर चढ़ा है, इस बारे में पुलिस भी नहीं जान पाई।
ज्ञात रहे कि शुक्रवार की सांय एक युवक सिविल हस्पताल की टंकी पर चढ़ गया और छलांग मारने की धमकी देना लगा। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा पुलिस को सूचना देने पर डीएसपी दीपकरण सिंह व एसएचओ सिटी अमनदीप नाहर के नेतृत्व में पुलिस मौका पर पहुंची। कुछ पुलिस कर्मी टंकी पर चढ़ने लगे तो उक्त युवक टंकी पर झूलकर छलांग मारने की धमकी देने लगा। अभी तक युवक के टंकी पर चढ़ने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। याद रहे कि कुछ वर्ष पूर्व इसी टंकी पर बेरोजगार शिक्षकों की साथी एक लड़की ने खुद आग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक को उतारने के प्रयास में लगी हुई थी।