जालंधर फोटोग्रोफर्स क्लब द्वारा वार्षिक समारोह का आयोजन स्थानीय विक्टोरिया गार्डन में किया गया।
समारोह के मुख्यातिथि श्री महेंद्र भगत मंत्री पंजाब सरकार और जालंधर के महापौर श्री विनीत धीर जी थे| जिन्होंने फोटोग्राफरों की एकता और फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
श्री भगत व धीर का स्वागत क्लब के प्रधान सुखविंद्र नंद्रा, महासचिव अशोक नागपाल, संस्थापक कमलजीत सिंह भाटिया, बृज अरोड़ा, संदीप तनेजा, कैशियर पवन जी तथा पी आर ओ अमन जी, आदि ने किया। इस दौरान फोटोग्राफी से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें कई नामवर कम्पनियों ने नई तकनीकें प्रस्तुत कीं।
समारोह को सफल बनाने में विशेष श्री ज्ञान वर्मा,जगदीश जी, कुलविंदर जोहल, गुरुशरण जीत राज, राहुल अरोड़ा, अनूप तनेजा, महेंद्र पाल, प्रवीण महाजन, सुरजीत सिंह, तेजिंदर कुमार, संजीव कुमार, रमन मदान, हरिंदर शर्मा, विमल जीत, गुलशन बहल, जसपाल जसा, बिट्टू शर्मा, सुरेंद्र सिंह संधू, मनीष भट्टी,मनजीत सिंह, और पूरी वर्किंग कमेटी ने योगदान दिया। मुख्य अतिथि श्री महापौर श्री विनीत धीर जी ने क्लब द्वारा की जा रहे कार्य की प्रशंसा की और फोटोग्राफी की नई नई तकनीक के बारे में जानकारी ली उन्होंने कहा क्लब को सदा मेरी ओर से सहयोग दिया जाएगा मुख्य अतिथि भगत जी ने क्लब को अपने फंड से पंजाब सरकार की ओर से 2 लाख रुपया देने की घोषणा की और उन्होंने कहा की फोटोग्राफर क्लब सदा बहुत ही सराहनीय काम करता रहता है और लोगों को नई-नई तकनीकी जानकारी के लिए समय-समय पर वर्कशॉप ऐसे आयोजन करता रहता है उनको क्लब के द्वारा ड्रेस कोड की भी बहुत प्रशंसा की।मुख्य अतिथि श्री भगत और मेयर धीर जी में क्लब मेंबरों के साथ चीफ एडिटर बलवीर सिंह ढंडा और उनकी टीम द्वारा बनाई गई डायरी कम डायरेक्टरी रिलीज की
प्रधान श्री नंद्रा ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों बारे बताया।
समारोह में होशियारपुर फोटोग्राफर क्लब, गुरदासपुर फटॉग्रफर्स वेलफेयर एसोसिएशन, सुलतानपुर लोधी फोटोग्राफर क्लब, अमृतसर फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन, फोटोग्राफर वेलफेयर क्लब फगवाड़ा, फोटोग्राफर वेलफेयर क्लब पटियाला, प्रोफेशनल फोटोग्राफर एसोसिएशन अमृतसर, चंडीगढ़ फोटोग्राफर एसोसिएशन, दोआबा फोटोग्राफर एसोसिएशन,बेस्ट फ़ोटोग्राफ़र्स एसोसिएशन बटाला, माहिलपुर फ़ोटोग्राफ़र्स क्लब, नकोदर फ़ोटोग्राफ़र्स क्लब,
, हेल्पिंग हैंड्स चंडीगढ़, अबोहर फ़ोटोग्राफ़र्स क्लब, फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ़ अमृतसर, फोटोग्राफर वेलफेयर क्लब कपूरथला, माझा फोटोग्राफर वेलफेयर, एसोसिएशन शाहकोट फ़ोटोग्राफ़र क्लब,
रेईया फोटोग्राफर्स क्लब, लुधियाना फोटोग्राफर्स क्लब,
जमशेर फोटोग्राफर क्लब आदि उपस्थित थे। क्लब की ओर से आए हुए सभी क्लब एसोसिएशन और जानेमन व्यक्ति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से सभी के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया