9.1 C
Jalandhar
Thursday, January 15, 2026

जालंधर:आप नेता के भतीजे को अवैध हिरासत में रखने के आरोप में SHO लाइन हाजिर

जालंधर के थाना नंबर सात के SHO को लाइन हाजिर कर दिया है SHO पर एक युवक को 15 घंटे तक अवैध हिरासत में रखने के आरोप है आरोप है के बेटे के पीछे थाने पहुंचे पिता को भी धक्के मारकर थाने से निकाल दिया गया इतना हीं नही जब युवक के ताया कीमती भगत थाने पहुंचे तो उनको भी वर्दी की धौंस दिखाई गई। जब मामला सीपी धनप्रीत कौर के पास पहुंचा तो उन्होंने एसएचओ भारत भूषण को बच्चे को छोड़ने के लिए कहा। इस पर थानेदार ने सीपी को गुमराह किया कि उसने बच्चे को पहले ही छोड़ दिया था। लेकिन जब कमिशनर धनप्रीत कौर को सच्चाई पता चली तो तत्काल एसएचओ भूषण को लाइन हाजिर कर दिया गया। हालांकि थानेदार भूषण का कहना है कि उसको धमकाया गया था कि उसका तबादला करवा दिया जाएगा और बदली कर दी गई।

आप नेता कीमती भगत ने बताया के उनका भतीजा कारपेंटर का काम करता है उसने 2 महीने पहले किसी कोठी में लकड़ी का काम किया था

अब कोठी मालिक ने थाने में शिकायत दी के उसकी कोठी से 6 सोने की चूड़ियां और नकदी चोरी हो गई है

थानेदार ने कल मेरे भाई के बेटे को थाने में 15 घंटे तक रखा आज फिर सुबह फिर उसको थाने में बेठा लिया जब उसके भाई उसे छुड़ाने के लिए गए उन्हे धके मार थाने से निकाल दिया गया और जब वो थाने गए तो उनसे भी बदतमीजी की गई तो उन्होंने पुलिस कमिशनर धनप्रीत कौर को शिकायत की तो उनको भी गुमराह करने की कोशिश की

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles