22.9 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

आप की सेकेंड लाइन तैयार होने लगी सिटी में, वेस्ट से महिला नेत्री प्रबल दावेदार नार्थ व केंद्र से भी तैयार हो गई सेकेंड लाइन, कोहली व भगत का पत्ता कट सकता है

नरेश भारद्वाज

 

जालंधर। पंजाब चुनावी मोड़ की करवट ले रहा है और तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी गोटियां तैयार करने लगी है। जालंधर में सिटी की चारों सीट पर मंथन शुरू हो चुका है और आप की टिकट की सेकेंड लाइन तैयार हो चुकी है, जिससे आने वाले दिनों में सियासत गर्माने जा रही है।

जालंधर नार्थ से मौजूदा हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल है और वह पिछली बार विधानसभा चुनाव हार गए थे। यह तय है कि इस बार कांग्रेस से बावा हेनरी चुनाव लड़ेंगे लेकिन आप की तरफ से अश्ववनी अग्रवाल उभरकर सामने आ रहे हैं। उनको अग्रवाल बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। वह ढल्ल की टिकट कटवाकर अगली बार मैदान में उतर सकते हैं।

वहीं जालंधर वेस्ट में मौजूदा समय में मोहिंदर भगत विधायक हैं और पंजाब के बागवानी मंत्री हैं। इस हलके से पार्टी ने महिला इकाई की प्रधान शोभा भगत को बनाया है। शोभा भगत पार्टी की उम्मीदवार बन सकती है। वेस्ट हलके में मंत्री मोहिंदर भगत के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर चल रही है। पार्टी के भीतर यह बात उठ रही है कि अगर भगत बिरादरी से ही टिकट देनी है तो महिला शोभा को दी जानी चाहिए। शोभा एक तो महिला है दूसरी वह भगत बिरादरी से है। ऐसे में मोहिंदर भगत की टिकट बदलती है तो शोभा भगत उसका स्थान लेने के लिए तैयार खड़ी है। एक तो महिलाओं की 50 फीसदी वोट है, दूसरा वह भगत बिरादरी से हैं। लिहाजा, अगर मोहिंदर भगत की टिकट कटती है तो शोभा को मिल सकती है।

वहीं जालंधर केंद्रीय से नितिन कोहली मैदान में है। वह हल्का इंचार्ज हैं लेकिन यहां से दीपक बाली भी तैयार हैं। हालांकि बाली पंजाब की राजनीति में दिलचस्पी ले रहे हैं लेकिन केंद्रीय हलके में पार्टी के पास बाली भी एक चेहरा है। कैंट हलके में बेशक राजविंदर थियाड़ा इंचार्ज हैं लेकिन पार्टी के नेता डिप्टी मेयर मलकीयत सुभाना, चेयरमैन मंगल सिंह भी टिकट के दावेदार है और मैदान तैयार कर रहे हैं। पार्टी में इस समय पूरा जोर लग रहा है कि अपना नाम आगे लाया जाए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles