21.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

जालंधर की राजनीति से थियाडा व बाली आऊट, कोहली व मेयर इन सोढल मंदिर में मेयर-कोहली ने करवाय हवन, बाली फेसबुक पर बोलते रहे सुरजीत पातर की पंक्तियां

नरेश भारद्वाज

जालंधर। जालंधर की आप की सियासत करवट ले रही है। किसी समय बीबी राजविंदर कौर थियाडा का सिक्का चलता था फिर रमन अरोडा के आसपास व बाद में दीपक बाली के इर्दगिर्द सियासत घूमने लगी। लेकिन अब मामला बदल चुका है।

बीबी थियाडा को ट्रस्ट के चेयरमैन की कुर्सी से हटा दिया गया है। उमको कैंट हलके में समेटकर रख दिया गया है और वहां भू माइनिंग के चक्कर में तलवार लटक रही है।

बाली जालंधर की सियासत से आऊट होकर सूबे की राजनीति करने लगे हैं। प्रदेश के महासचिव बन चुकें हैं। खैर शुक्रवार को सोढल मेले के लिए हवन यज्ञ था जिसमें केंद्रीय हलके से इंचार्ज नितिन कोहली पहुंचे और साथ थे जालंधर के मेयर विनित धीर।

हवन यज्ञ में हिस्सा लिया और सोढल कमेटी ने उनका स्वागत व धन्यवाद किया लेकिन तस्वीर में दीपक बाली नजर नहीं आए। हां, वह फेसबुक पर जरूर दिखाई दिये अपनी नई रील के साथ..

एह धरती गुरूआं दी धरती,

एह माटी शहीदां दी माटी,

एह पंजाब दा हर पत्ता,

इक कहानी दसदा ऐ।”

 

सोढल कमेटी के हवन की तस्वीर में दीपक बाली न थियाडा का चेहरा नादारद था और वहां प्रमुखता से था विनीत धीर व कोहली का चेहरा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles