21.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

न्यू इमेज की पूजा ने राजनीति में थियाडा को काटा.. आप की दोनों नेत्रियाँ बहने थी, पूजा सिंह ने सीधी मुलाकात की सिसोदिया से कैंट की राजनीति में नए समीकरण..॥

 

नरेश भारद्वाज .जालंधर की मशहूर शख्सियत डॉ पूजा सि्ह आप की राजनीति में जालंधर से लेकर दिल्ली तक चर्चा में है। चर्चा उसकी राजनीति सीढ़ियाँ तेजी से चढने की है।

हाल ही में पूजा को राजनीति में लाने वाली उसकी मुंह बोली बहन राजविंदर थियाडा थी। राजविंदर ने पूजा को चंडीगढ़ में आप ज्वाइन करवायी। जिसमें खुद अमन अरोडा उसको ज्वाइन करवाने पहुंचे। राजविंदर थियाडा को लगा था कि कैट हलके में उसको ताकतवर चेहरा मिल गया है लेकिन बहन बहन अपनी जगह राजनीति अपनी।

पूजा सिंह एक मेहनती और काफी मुकाम पर पहुंचने वाली शख्सियत है इसलिए जल्द ही वह थियाडा को क्रास कर सीधा दिल्ली तक पहुंच गयी। हाल ही में पूजा सिंह ने पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया से मुलाकात की और बकायदा फोटो भी करवाया। जिससे इस बात की चर्चा होने लगी है कि पूजा को कैंट से उतारा जा सकता है। दूसरा पूजा सिंह राजनीतिक तौर पर दीपक बाली के खेमे में जा मानी जा रही हो। अगर दीपक बाली कैंट से चुनाव लडते हैं तो पूजा दावेदारी वापस ले सकती है।

पूजा सिंह का राजनीतिक जलवा इस कदर बढ गया है कि उसको खास तौर पर मिलने के लिए केंद्रीय हलका इंचार्ज नितिन कोहली, ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन काकू आहलूवालिया खास तौर पर उसके घर पहुंचे।

यानी कैंट की राजनीति करवट ले रही है और थियाडा की घेराबंदी तैज हो गयी है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles