जालंधर जिले के फिल्लौर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए बदमाशों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी को निशाना बनाया। नूरमहल रोड पर रेलवे फाटक के पास बाइक सवार 5 से 6 युवकों ने आल्टो कार को घेरकर चालक पर जानलेवा हमला कर दिया और 2 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।
हमले में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार के शीशे तोड़ दिए गए और लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवक की पहचान नूरमहल निवासी अंकुश के रूप में हुई है, जिसे फिल्लौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बैंक बंद, जमा नहीं हो सकी नकदी
अंकुश ने बताया कि वह जालंधर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है और अपने साथी लवप्रीत के साथ नकदी लेकर कार (PB 10 GP 4902) से नूरमहल लौट रहा था। बैंक बंद होने के कारण वह 2 लाख रुपये की राशि जमा नहीं कर सका।
रेलवे फाटक के पास घात लगाकर हमला
नवांशहर से नूरमहल जाते समय फिल्लौर रेलवे फाटक के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार युवकों ने कार को घेर लिया। कार रुकवाते ही आरोपियों ने दोनों युवकों पर हमला कर दिया और नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

