23.7 C
Jalandhar
Friday, October 17, 2025

मेरी बुग्गे.. जल्दी तैयार होके आज.. बुग्गी मैं गनमैन भेज देना… एसएचओ भूषण कुमार की दो और युवतियों के साथ आडियो वायरल.. खाकी की बदनामी गली गली होने लगी, एक पीपीएस अधिकारी भी जांच के दायरे में

नरेश भारद्वाज

 

जालंधर। फिल्लौर के पूर्व थानेदार भूषण कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन उसकी करतूतो‍ं की आडियोे गली गली वायरल होने लगी है। अब फिल्लौर के निकट गांव की दो लड़कियों की वायरल आडियो ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। आडियो में एसएचओ फिल्लौर कह रहा है..मेरी बुग्गे जल्दी आ जा.. मेरी बुग्गी दवाई लै ले… मैं गनमैन भेज देना तैनूं लैके आन लइ…

अब सवाल खड़ा हो रहा है कि भूषण कुमार को थानेदार किसने लगाया और किसने शह दी ? मामला पुलिस गलियारों में चर्चा का विष्य बना हुआ है और एक पीपीएस अधिकारी पर भी उंगुली उठ रही है कि उसने पूरी शह दे रखी थी। लेकिन क्या लड़कियों के शारीरिक शोषण में अधिकारी की संलिप्ता थी ? इसको लेकर खुफिया एजेंसियों के अलावा आला अधिकारी तहकीकात कर रहे हैं।

जालंधर के फिलौर में सस्पेंड एसएचओ भूषण कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। एक महिला को अपने पास बुलाने वाले ऑडियो के वायरल होने के बाद पहले उसे लाइन हाजिर किया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने उसे सस्पेंड कर दिया था।

अब इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब 3 युवतियां ‘लोक इंसाफ मोर्चा’ के प्रधान के पास पहुंचीं और उन्होंने अपना नाम गुप्त रखते हुए बताया कि जब भूषण कुमार फिलौर थाने में तैनात था, तो वह वहां आने वाली महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार करता था।

एक अन्य महिला ने आरोप लगाया कि भूषण कुमार सरकारी गाड़ी में सायरन बजाकर उसके घर पहुंचा और पति को थाने बुलाने की धमकी दी। बाद में उसने उसका मोबाइल नंबर लेकर रोजाना फोन कर मिलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।

इससे पहले एक नाबालिग पीड़िता और उसकी मां ने आरोप लगाया था कि फिलौर थाने के तत्कालीन एसएचओ भूषण कुमार ने मदद करने की बजाय खुद उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मामला जब सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से सामने आया, तो एसएसपी ने भूषण कुमार को पहले लाइन हाजिर किया और बाद में महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद सस्पेंड कर दिया।

जो नई वीडियो वायरल हो रही है उसमें लड़कियां कम उम्र की लग रही हैं। थानेदार कह रहा है कि मैं जालंधर से चल पड़ा हूं तुम भी जल्दी आ जायो। इतना ही नहीं, लड़की ने कहा कि उसके पेट में दर्द है तो थानेदार उसको गैस की बीमारी का बता रहे हैं और प्रेशर बनाने लगे कि मेरी बुग्गे जल्दी आ जा…

सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि थाना सात में रहते मंत्री मोहिंदर भगत को चुनौती देने वाले थानेदार को उलटा शहरी से बदलकर देहाती में लगा दिया, जब पर उसको सबसे पॉवरफुल व मलाईदार थाना दिया गया। ऐसे थानेदार के खिलाफ एक पीपीएस अधिकारी ने कार्रवाई रोक रखी है, जिसको लेकर लोग चटखारे ले रहे हैं कि कहीं…. ?

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles