नरेश भारद्वाज
जालंधर के फिल्लौर थाना प्रभारी भूषण कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। थाना प्रभारी की एक महिला के साथ ऑडियो वायरल होने के बाद ये एक्शन हुआ है। आला पुलिस अधिकारी सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं। पंजाब पुलिस अधिकारी फिल्लौर पुलिस की इस करतूत से शर्मसार हैं।
आरोप है कि भूणष कुमार ने 14 वर्षीय एक लड़की से छेड़छाड़ मामले में कार्रवाई में देरी और लड़की से बदसलूकी भी की। यही नहीं लड़की की मां को अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाया।
SHO भूषण कुमार और पीड़िता की मां के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग तेज़ी से वायरल हो गई है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है, और पूरे मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।
आरोप है कि रेप पीड़ित लडकी का मेडीकल करवाने के स्थान पर थानेदार उसको चूमने लगा और लडकी की मां को कहा कि वह लडकी को खुद चेक देगा कि उसके साथ सेक्स हुआ है या नहीं ? 14 साल की बच्ची जिसका शारीरिक शोषण हो चुका हो उसके बारे में यह सोच संकीर्ण मानसिकता को दर्शाती है। यह वोही ही थानेदार है जिसमे कबीर जंयती पर मंत्री मोहिंदर भगत तक को चुनौती दी थी और कमिश्नर धनप्रीत कौर को भी गुमराह किया था। खैर एक बार फिर से खाकी दागदार हैँ