जालंधर में एक 15 साल की नाबालिग छात्रा द्वारा 2 युवकों से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है इनमें से एक आरोपी 17 वर्ष का है
दूसरा 22 साल का है थाना भार्गव कैम्प की एरिया की रहने वाली नाबालिग छात्रा को इन दोनों युवकों ने फोन पर वीडियो कॉल के जरिए धमकाया के हम तुम्हारे घर आ रहे हैं डर के मारे लड़की ने जहर निगल लिया गंभीर हालत को देखते हुए उसे सिविल अस्पताल से पीजीआई रेफेर कर दिया गया एक हफ्ते तक इलाज चलने के बाद लड़की ने दम तोड़ दिया मरने से पहले मैजिस्ट्रेट को बुला लड़की को बयान दर्ज करवाये गए
मरने से पहले लड़की ने दोनों लड़कों के साथ अपनी दोस्ती की बात कबूली अब दोनों साथ मिलकर मुझे धमका रहे थे मैंने चरण और मोहित के डर से ज़हर पिया है दोनों युवकों ने माना है के युवती हम दोनों को धोखा दे रही थी
इसलिए गुस्से में हम दोनों ने उसको वीडियो कॉल पर धमकी दी थी पुलिस ने नाबालिग युवक को बाल सुधार गृह में भेज दिया है
दूसरे आरोपी युवक मोहित को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा