जालंधर के रामामंडी थाना मे पड़ते एकता नगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई यहां एक सब्ज़ी बेचने वाले युवक ने शादी से मना करने पर विधवा सुखविंदर कौर और उसके दो बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
आग लगने से महिला और दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए।पड़ोसियों ने उन्हें जालंधर सिविल अस्पताल पहुंचाया। परिजनों का आरोप है कि प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने यह कहकर अमृतसर रेफर कर दिया गया कि इमरजेंसी वार्ड में जगह नहीं है र्परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाकर हंगामा किया। परिजनों ने कहा कि समय पर इलाज मिलता तो महिला व बच्चों की हालत इतनी न बिगड़ती। उन्होंने बताया कि सुखविंदर के पति का कुछ साल पहले देहांत हो चुका है। वह बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। आरोपी मोहल्ले में सब्ज़ियों बेचने आता था अक्सर उन्हें सब्जी देने के बहाने घर आता था और महिला को शादी करने का दवाब बना रहा था। जब महिला ने आरोपी से शादी करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने तड़के तीन बजे महिला और उसके बच्चों को आग लगा दी
महिला की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है
आरोपी युवक अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है