21.7 C
Jalandhar
Saturday, October 18, 2025

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील से रंगदारी मांगी, 50 हजार लेने आया कपड़ा दुकानदार काबू नकोदर के सन्नी ने रंगदारी की रची साजिश

कनाडा से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट मंदीप सिंह सचदेवा से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। स्पेशल सेल की टीम ने वीरवार देर शाम एडवोकेट के दफ्तर में 50 हजार रुपए लेने आए रैनक बाजार के कपड़ा पकड़ा गया व्यापारी संजू अरोड़ा आरोपी संजू उर्फ सैम कवात्रा को कस्टडी में लिया है। देर रात 12 बजे तक संजू और रंगदारी मांगने वाले संदीप सिंह उर्फ सन्त्री वासी प्रीत नगर (नकोदर) से कनेक्शन की जांच की जा रही है। संजू बार-बार दावा कर रहा है कि वह संदीप को पहले नहीं जानता था, लेकिन उसे हाल में ही कॉल आई थी। उसने धमकी दी थी कि अगर वह उसकी बताई जगह से पैसे लेकर नहीं आया तो वह उसे और उसकी फैमिली को मार देगा। संजू ने कहा कि वह खुद अमेरिका जाने वाला है, क्योंकि उसकी एनआरआई पत्नी वहीं पर है। वह सन्नी का साथी नहीं है। सन्नी ने

नकोदर के सुनार से भी मांगी थी पांच लाख रंगदारी

संदीप के खिलाफ 20 मार्च, 2024 को नकोदर सिटी में रंगदारी मांगने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। उस समय संदीप सन्त्री खुद को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया बनकर सुनार से पांच लाख लाख की की रंगदारी मांगी थी। नकोदर के सुंदर नगर के रहने वाले अमित ने कहा था कि उनकी नकोदर में सुनार की शॉप है। वह 14

पूरी तरह बेकसूर है। मामले की पूरी जांच की जाए।

बता दें कि सत्री ने यह पैसे करीब 17 साल पहले सिटी के चर्चित अपहरण कांड के मुख्यारोपी सुखमीत डिप्टी (इस दुनिया में नहीं) के साथी जतिंदर मंड का भाई बनकर मांगे थे। थाना नई बारादरी में मामला दर्ज किया गया है।

मार्च, 2024 को अपनी शॉप में बैठा था कि उसे एक कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह कपूरथला जेल में बंद जग्गू भगवानपुरिया बोल रहा है। उसे पांच लाख न दिए तो गोली मार देंगे। यह सुनकर अमित ने फोन काट दिया था। इसके बाद विदेशी नंबरों से फिर कॉल आने लगी। इस बीच उसे पता चला कि ऐसी धमकी कॉल बाजार में और दुकानदारों को आई है। अमित ने धमकी कॉल की रिकार्डिंग अपने परिचितों को सुनाई तो पता चला कि यह आवाज से कनाडा में रहते संदीप सिंह सत्री की है। वह नकोदर के प्रीत नगर में रहता है।

पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट सचदेवा ने कहा कि उसे सोशल मीडिया के जरिये मैसेज आया कि वह मिक्की अपहरण कांड के सजायाफ्ता दोषी जतिंदर सिंह मंड उर्फ साबी का भाई है। केस लड़ने के लिए 80 हजार रुपए दिए थे। धमकी देकर संदीप सिंह ने कहा कि अब ब्याज लगाकर डेढ़ लाख

लेने हैं। उनके पैसे लौटा दे। मैंने वरना सोशल मीडिया से सारी जानकारी जुटा ली है। पैसे न दिए तो अंजाम बुरा होगा। एडवोकेट ने चैटिंग के दौरान पूछा कि मुझे मुझे मंड के भाई जगमोहन ने पेमेंट दी। थी। वह तो अब इस दुनिया में नहीं है। आप कौन-से भाई हो। सन्नी ने चैटिंग के दौरान धमकियां देनी शुरू कर दीं।

इसके बाद सत्री ने कहा कि चलो 50 हजार अभी दे देना और बाकी हिसाब बाद में कर लेंगे। वह वीरवार शाम करीब 7 बजे अपने बंदे को भेज देगा और र वो आपसे पेमेंट लेगा। मंदीप ने रंगदारी को लेकर पुलिस में शिकायत कर दी थी। सीपी धनप्रीत कौर ने मामले को गंभीरतार से लेते हुए एडीसीपी परमजीत सिंह कीर सुपरविजन में स्पेशल सेल के इंचार्ज जसपाल सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। वीरवार देर शाम एडवोकेट के 3 प्लाजा चौक के पास स्थित दफ्तर में पैसे र लेने आए शख्स को ट्रैप लगाकर बैठी टीम ने पकड़ लिया। पैसे लेने वाले शख्स ने पूछा कि नाम क्या है तो उसने सैम बताया। उसे टीम स्पेशल सेल गई और

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles