जालंधर।रिची केपी का अंतिम संस्कार बहन के अमेरिका से आने के बाद होगा। केपी की बेटी रूपाली केपी अमेरिका से फ्लाइट में है और कल सुबह दो बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतर जाएगी। जहां से डोमेस्टिक फ्लाइट लेकर वह कल अमृतसर पहुंच जायेगी जिसके बाद रिची का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा।
मोहिंदर केपी की एक बेटी करिश्मा पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी के परिवार में है। वहां पर उसके पिता मनराज व्यापारी हैं। वह रात को दो बजे ही पहुंच गए थे। जबकि दूसरी बेटी रूपाली केपी अमेरिका के एलएस में है। रूपाली को जैसे ही भाई की हादसे में मौत का पता चला तो वह तत्काल टिकट लेकर दिल्ली के लिए निकल पडी। उसकी फ्लाइट सुबह दो बजे लैंड हो जायेगी। केपी के दो भाई व बहन यूके में है वह भी वहां से निकल पड़े हैं।
तमाम रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद रिची का अंतिम संस्कार जालंधर के माडल टाऊन शमशान घाट में किया जायेगा।